Bharat Bandh 2022 :BAMCEF का भारत बंद का आह्वान जानिए क्यों ?

0
211

Bharat Bandh 2022 :अखिल भारतीय वंचित और अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ (BAMCEF) ने अन्य पिछड़े समुदायों (OBC) के लिए जाति आधारित जनगणना कराने से सरकार के इनकार के विरोध में बुधवार को ‘भारत बंद’ Bharat Bandh घोषित किया है।

बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) के सहारनपुर जिलाध्यक्ष नीरज धीमान के अनुसार, महासंघ निजी क्षेत्र में एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की कमी के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के उपयोग का भी विरोध कर रहा हैं ।साथ ही बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक, बहुजन मुक्ति पार्टी, राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, भारतीय युवा मोर्चा और अन्य जुड़े संगठनों ने भी भारत बंद(Bharat Bandh 2022 )का समर्थन किया है।

इस बीच, बीएमपी के अंतरिम प्रदेश अध्यक्ष डीपी सिंह ने लोगों से भारत बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है. बंद का समर्थन करने वाले लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल यह प्रचार करने के लिए कर रहे हैं कि कल कारोबार और सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा।

संगठनों के मुद्दे कुछ इस प्रकार है–

• जाति के आधार पर ओबीसी जनगणना

• चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के इस्तेमाल को खत्म करना

• एससी/एसटी/ओबीसी के लिए निजी क्षेत्र में आरक्षण

• एनआरसी/सीएए/एनपीआर को अपनाने पर अमल

• टीकाकरण को अनिवार्य नहीं बनाया जाएगा।

• नए कानून के तहत किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी।

• पूर्व पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी।

• ओबीसी आरक्षण के कारण मध्य प्रदेश और ओडिशा पंचायत चुनाव में पृथक निर्वाचक मंडल

• पर्यावरण संरक्षण के नाम पर आदिवासी लोगों को विस्थापन के खिलाफ संरक्षण

• कोविड-19 शटडाउन के दौरान बनाए गए श्रम कानूनों से श्रमिकों की सुरक्षा

इन सेवाओं पर असर

भारत बंद कुछ राज्यों में सार्वजनिक परिवहन और बाजार को प्रभावित कर सकता है। उत्तर प्रदेश, बिहार में दुकानों को बंद कराया जा सकता है। हालांकि इस भारत बंद का असर पूरे भारत पर नहीं पड़ेगा। भारत बंद आयोजको ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों को आज बंद रखें। वहीं लोगों से इस बंद को सफल बनाने की भी अपील की गई हैं ।
इस दौरान विपक्ष ने भी केन्द्र सरकार पर निशाना साधा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here