खंदौली मैं पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग-khandoli Agra News

थाना खंदौली(khandoli Agra) क्षेत्र के गांव नगला बाबाजी मौजा बेलोट मे रविवार की देर शाम पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई। गांव मे दहशत फैल गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
मौजा बेलोट के मजरा नगला बाबाजी निवासी देवेंद्र सिंह का गांव के ही लाखन सिंह से विवाद चल रहा है। शाम को देवेंद्र और लाखन सिंह के बीच किसी बात को ले के झगड़ा हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गयी और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए तथा मारपीट के दौरान कई राउंड फायरिंग भी की.
ग्रामीणों ने फायरिंग की सूचना थाना पुलिस को दी। थाना पुलिस मौके पर पहुच गई। पुलिस के पहुंचते की आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने देवेन्द्र पक्ष के प्रमोद और लाखन को हिरासत मे ले लिया है।कार्यवाहक थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि मारपीट के बाद फायरिंग हो गई थी। दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।