इतनी छोटी सी उम्र में इतना कुछ हासिल करने वाली इस महान शख्सियत का आज 24 अप्रैल को पूरा विश्व जन्मदिन मना रहा है

आइये जानते है मास्टर ब्लास्टर सचिन से जुडी हुई कुछ खास बातें 

सचिन ने केवल 16 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत कर दी थी


 सचिन पहले एक फ़ास्ट बॉलर   बनना चाहते थे

सचिन ने 1988 में मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एक अभ्यास मैच में पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की थी

सचिन वैसे तो राइट हैंड्स बेट्समेन है लेकिन वो लिखते लेफ्ट हैंड से  है 

सचिन का सबसे पहला विज्ञापन बूस्ट कंपनी के लिए था 

सचिन पहली बार  23 वर्ष की उम्र में भारतीय टीम के कप्तान बने थे.

सचिन को वॉचेस कलेक्शन और परफ्यूम कलेक्शन का शौक है 

सचिन और उनके पिता रमेश तेंदुलकर 

सचिन तेंदुलकर का नाम प्रसिद्ध संगीत निर्देशक सचिन देव बर्मन के नाम पर इसी उम्मीद मैं रखा गया था कि वह भी इसी फील्ड मैं कुछ करेंगे